YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 सीबीआई प्रमुख का आदेश, आफिस में जींस, स्पोर्ट्स शू, टी शर्ट जैसे कपड़े नहीं चलेंगे 

 सीबीआई प्रमुख का आदेश, आफिस में जींस, स्पोर्ट्स शू, टी शर्ट जैसे कपड़े नहीं चलेंगे 


नई दिल्ली । सीबीआई आफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड तैयार किया गया है। कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए जींस, स्पोर्ट्स शू, टी शर्ट जैसे कपड़े नहीं पहन सकते। एजेंसी के निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को औपचारिक रूप से कार्यालय बिल्कुल रेडी रहना होगा। जींस और स्पोर्ट्स शू जैसे किसी भी कपड़े को बर्दाश्त नहीं होगा। खबर के मुताबिक सीबीआई कार्यालय के आदेशानुसार पुरुषों के लिए ड्रेस कोड शर्ट, फॉर्मल ट्राउजर और फॉर्मल जूते पहनाना होगा और उन्हें क्लीन शेव ऑफिस आना होगा। सीबीआई की महिला कर्मचारियों को केवल साड़ी, सूट, फॉर्मल शर्ट और ट्राउजर पहनने के लिए कहा गया है। आदेश में कहा गया है, "कार्यालय में जींस, टी-शर्ट, स्पोर्ट्स शू, चप्पल की अनुमति नहीं है।'
देश भर के सीबीआई कार्यालयों में नियम लागू होगा और हर ब्रांच के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराए। नाम न छापने की शर्त पर बात करने वाले सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि यह एक संतुलित आदेश है और कहा कि हर अधिकारी, कर्मचारी को हमेशा फॉर्मल पहनने की जरूरत होती है। दिग्गज आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार को सीबीआई का नए डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनका कार्यकाल दो साल का होगा। देश की शीर्ष जांच एजेंसी सीबीआई के नए चीफ सुबोध जायसवाल का झारखंड से पुराना नाता है। वे बचपन से ही काफी तेज-तर्रार थे और उनकी स्कूली शिक्षा धनबाद के डिनोबिली स्कूल में हुई। 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी जायसवाल के बारे में कहा जाता है कि वे जासूसी में माहिर हैं, इस गुण के कारण वे रॉ में खास जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।
 

Related Posts