
तापसी पन्नू स्टारर 'हसीन दिलरुबा' 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर साझा करते हुए इस बात का एलान किया। उन्होंने लिखा, "कहानी आशिकाना, राज कातिलाना। हसीन दिलरुबा जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर आ रही है।" विनिल मैथ्यू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तापसी के अलावा विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की अहम भूमिका है। कहानी कनिष्का ढिल्लन ने लिखी है, जिनके साथ तापसी 'मनमर्जियां' में काम कर चुकी हैं। दिसंबर में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें तापसी के खून से सने हुए पैर दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "मैं बुरी हो सकती हूं, लेकिन मैं इसमें पूरी तरह अच्छी हूं।"