YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 अपने स्पेस स्टेशन में खतरनाक टेक्नॉलाजी का इस्तेमाल कर रहा चीन - मंगल पर जाने में लगेंगे सिर्फ 39 दिन

 अपने स्पेस स्टेशन में खतरनाक टेक्नॉलाजी का इस्तेमाल कर रहा चीन - मंगल पर जाने में लगेंगे सिर्फ 39 दिन


पेइचिंग । चीन के तियांगॉन्ग स्पेस स्टेशन को ऐसी टेक्नॉलजी से बनाया जा रहा है जिससे मंगल पर जाने का समय बेहद कम किया जा सकता है। आयॉन थ्रस्टर्स की मदद से मंगल पर जाने में ईंधन की खपत भी कम होगी। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि स्पेस स्टेशन का पहला मॉड्यूल इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर रहा है। इसमें 4 आयॉन थ्रस्टर लगे हैं। ये प्रोपल्शन के लिए बिजली के इस्तेमाल से आयॉन्स को एक्सलरेट करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मॉड्यूल जल्द ही इतिहास में पहली बार इस टेक्नॉलजी से इंसानों को ले जाने वाला स्पेसक्राफ्ट बन सकता है। आयॉन ड्राइव्स केमिकल प्रोपल्शन से कई गुना ज्यादा बेहतर होते हैं। चाइनीज अकैडमी ऑफ साइंसेज के मुताबिक इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन को एक साल तक कक्षा में रखने के लिए ये 4 टन रॉकेट फ्यूल लेते हैं। आयॉन थ्रस्टर इतने समय के लिए सिर्फ 400 किलो की जरूरत होगी। इसकी मदद से मंगल पर 6-8 महीनों में नहीं 39 दिन में पहुंचा जा सकेगा। चीन न सिर्फ स्पेस स्टेशन बल्कि सैटलाइट समूहों और परमाणु ऊर्जा से चलने वाले स्पेसक्राफ्ट्स के लिए भी इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करना चाहती है। यह टेक्नॉलाजी दशकों पुरानी है लेकिन अभी तक पर्याप्त मात्रा में थ्रस्ट की वजह से ऐस्ट्रोनॉट्स के जीवन और सैटलाइट के ऊपर खतरा बन जाता था। अब सीएएस ने हाल ही में 11 महीने लगातार इसका इस्तेमाल किया है। मैग्नेटिक फील्ड की मदद से यह सुनिश्चित किया जाता है कि पार्टिकल्स इंजिन को कोई नुकसान न पहुंचाएं। वहीं एक खास सेरेमिक मटीरियल रेडिएशन से बचाता है।
 

Related Posts