YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 कोविड-19 से बचाव व इलाज की नई प्रक्रिया बना रहा आईसीएमआर, चल रहा शोध

 कोविड-19 से बचाव व इलाज की नई प्रक्रिया बना रहा आईसीएमआर, चल रहा शोध

नई दिल्ली । कोविड-19 के इलाज को लेकर पूरे देश में बहुत जल्द ही नई गाइडलाइन जारी हो सकती है। आईसीएमआर समेत देश के तमाम वैज्ञानिक संस्थान वायरस के बदलते हुए स्वरूप और उसके असर के मुताबिक इलाज की नई प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं। अनुमान है अगले कुछ महीने में इलाज के तौर तरीके और दवाओं समेत उसके व्यापक असर को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि इस वक्त जिस तरह से कोविड का इलाज हो रहै है वह सबसे सटीक इलाज है। कोविड के इलाज को लेकर लगातार पूरी दुनिया में चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं। अपने देश में चिकित्सकों समेत देश की सभी प्रमुख लैब में भी इसको लेकर शोध हो रहा है। सूत्रों के अनुसार लगातार हो रहे शोध से इस बात का निष्कर्ष निकल रहा है कि कोविड के इलाज के प्रोटोकॉल को न सिर्फ बदलना चाहिए बल्कि बदले प्रोटोकॉल पर भी नजर बनाकर रखनी चाहिए। जिसको जरूरत के मुताबिक बाद में भी बदला जा सके। कोविड को लेकर बनाए गए नेशनल टास्क फोर्स टीम से जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि नई बीमारी में हर वक्त निगरानी की जरूरत होती है। ऐसे में प्रोटोकॉल भी बदलना पड़ता है। इसलिए यह बिल्कुल तय है कि इस वक्त चल रहा कोविड के इलाज का प्रोटोकाल तो बदलेगा ही। हालांकि ऐसा कब होगा इस पर अभी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन वैज्ञानिक और चिकित्सक लगातार इस दिशा में शोध कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अनुमान के मुताबिक नवंबर से दिसंबर के बीच में प्रोटोकॉल में बदलाव संभव है। हालांकि ऐसा तब होगा जब वायरस के स्वरूप में तेजी से बदलाव होगा और उसका जरा भी असर दिखेगा।
- दूसरी लहर में हुई थी लापरवाही
कोरोना की दूसरी लहर में कोविड और उसके इलाज के लिए तैयार किए गए प्रोटोकॉल में लापरवाही हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक जो प्रोटोकाल पहली बार कोरोना के सामने आने के बाद बना था वही प्रोटोकॉल दूसरी लहर में बना। बाद में जब अधिकारियो को इसका एहसास हुआ तो इलाज से लेकर अन्य में बदलाव किए गए। इससे सबक  लेते हुए मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप लगातार प्रोटोकॉल पर जिम्मेदार नजर बनाए हुए हैं।

Related Posts