YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

कोरोना काल में मुश्किल में टीवी के 'हनुमान'  - बेची बाइक, डेढ़ साल से हैं बेरोजगार

कोरोना काल में मुश्किल में टीवी के 'हनुमान'  - बेची बाइक, डेढ़ साल से हैं बेरोजगार

मुंबई । इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप है, वायरस के कारण जहां लोग बीमार हैं, वहीं इसके कारण हुए लॉकडाउन से कई इंडस्ट्रीज भी बीमारी का शिकार होती जा रही हैं। एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री भी उन्हीं में से एक है जिन पर कोरोना महामारी का बेहद बुरा असर हुआ है। इस दौर में कई प्रोडक्शन हाउस बंद होने की कगार पर आ पहुंचे हैं तो कई एक्टर डिप्रेशन का शिकार हैं। वहीं अब खबर है कि टीवी सीरियलों में 'हनुमान' का किरदार निभाने के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर निर्भय वाधवा इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्हें अपने गुजारे के लिए बाइक तक बेचनी पड़ी है। बीते साल लंबे समय तक शूटिंग बंद रही धारावाहिकों की शूटिंग बंद होने से कई कलाकार सड़क पर आ गए हैं। ऐसे में बीच में शूटिंग शुरू भी हुई लेकिन कुछ कलाकार इस दौरान भी काम नहीं पा सके। इस साल फिर लंबे समय से शूटिंग बंद है। ऐसे हालत में जो एक्टर कुछ सक्षम भी थे, वह भी अब बुरे आर्थिक हालातों में आ चुके हैं। 
एक बातचीत में निर्भय ने खुद अपने हालातों के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो लगभग डेढ़ साल घर पर बैठे हैं, जिसमें उनकी सारी सेविंग खत्म हो चुकी हैं और फिलहाल भी कोई काम हाथ में नहीं है। कहीं भी कोई लाइव शोज भी नहीं हो रहे। ऐसे में जो कुछ पेमेंट बाकी भी था, वह भी नहीं मिल सका। निर्भय ने बताया कि वह एडवेंचर के शौकीन हैं। ऐसे में उन्होंने कोरोना महामारी के पहले ही एक सुपर बाइक ली थी, लेकिन हालात ने ऐसा मजबूर कर दिया कि उन्हें इस बाइक बेचना पड़ा। निर्भय ने यह भी कहा कि बाइक उनके गृहनगर जयपुर में थी। इसलिए वह मार्च में वो जयपुर गए और बाइक बेच डाली लेकिन यह सुपर बाइक बेचना भी उनके लिए आसान नहीं था। निर्भय ने बताया कि उन्होंने यह बाइक 22 लाख रुपए में खरीदी थी लेकिन जब बेचने निकले तो इसके लिए ग्राहक नहीं मिले। इसलिए उन्होंने कंपनी को ही साढ़े नौ लाख में बाइक बेच दी।
 

Related Posts