YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कनाडा में रहस्यमय मस्तिष्क रोग के कारण दहशत  -मरीज सपने में देखते हैं मरे हुए लोग

कनाडा में रहस्यमय मस्तिष्क रोग के कारण दहशत  -मरीज सपने में देखते हैं मरे हुए लोग


न्यूयार्क। कोरोना महामारी के बीच कनाडा में एक रहस्यमय मस्तिष्क रोग के कारण दहशत फैल गई है। इस रोग में मरीज सपने में मरे हुए लोग देखते हैं। अब तक 48 संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें अनिद्रा, अंगों की शिथिलता और मतिभ्रम जैसे लक्षण देखे गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अटलांटिक तट पर स्थित कनाडा के न्यू ब्रंसविक प्रांत में इस रहस्यमयी बीमारी के मरीज मिले हैं। मरीज सपने में मरे हुए लोगों को देखते रहे हैं। इसके बाद से कनाडा में लोगों में डर पैदा हो गया है। हालांकि कनाडा के कई न्यूरोलॉजिस्ट बीमारी के कारण का पता लगाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।
वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह बीमारी सेलफोन टावरों के रेडिएशन से फैल रही है। वहीं, कई वैज्ञानिक हैं जो इस बीमारी के लिए को‎विड वैक्सीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि, इनमें से किसी भी दावे की कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं है। वैज्ञानिकों ने बताया कि कनाडा में यह बीमारी करीब 6 साल पहले फैलने लगी थी। दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ चुके थे, जिनमें से 6 की मौत भी हो गई। लेकिन 15 महीने पहले ही कोविड वायरस महामारी का कहर शुरू हो गया था, जिससे लोगों और स्वास्थ्य अधिकारियों का ध्यान इस बीमारी से भटक गया था।हालांकि, इतने समय तक इस बीमारी का अध्ययन करने के बाद भी वैज्ञानिकों के पास इस बीमारी का नाम तक नहीं है। 
लोग लगातार यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यह बीमारी पर्यावरण से फैल रही है? क्या यह अनुवांशिक है? या यह मछली या हिरण का मांस खाने से फैलता है? यह सब नहीं तो और क्या है? लेकिन वैज्ञानिक कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। इस रहस्यमयी बीमारी के बारे में सार्वजनिक जानकारी मार्च में तब आई, जब न्यू ब्रंसविक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसका उल्लेख किया। डॉक्टरों का कहना है कि इस पर धीमी प्रतिक्रिया वैश्विक महामारी के दौरान अन्य चिकित्सा स्थितियों की चुनौती को रेखांकित कर रही है।
 

Related Posts