
सलमान खान अगले महीने दो बड़े बजट की फिल्मों का एलान कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें एक विजय और विजय सेतुपति स्टारर तमिल फिल्म 'मास्टर' की आधिकारिक रीमेक है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को एंडेमोल शाइन इंडिया और मुराद खेतानी सेवन स्क्रीन स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। कहा जा रहा है कि सलमान ने साल की शुरुआत में ही फिल्म के लिए हामी भर दी थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म आगे नहीं बढ़ सकी। सलमान के दूसरे प्रोजेक्ट पर ज्यादा जानकारी नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि यह एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जो एक लीडिंग बैनर के तले बनेगी। पिछली बार 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिखे सलमान के अन्य प्रोजेक्ट्स में 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ', 'टाइगर 3', 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'किक 2' शामिल हैं।