
तापसी पन्नू स्टार अपकमिंग फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। विनील मैथ्यू के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी लव ट्राएंगल के इर्द-गिर्द घूमती है। तापसी ने फिल्म में रानी नाम की एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो प्यार, लस्ट, बदला और मर्डर जैसे जाल में फंसती चली जाती है। पुलिस की नजरों में वह अपने पति की कातिल है। जांच के साथ कहानी आगे बढ़ती है और कई ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। फिल्म में विक्रांत मैसी ने तापसी के पति और हर्षवर्धन राणे ने उनके बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले कनिका ढिल्लन ने लिखा है। फिल्म 2 जुलाई को नेट फ्लिक्स पर रिलीज होगी।