YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

दुनिया के सबसे अमीर अरबपति जेफ बेजोस के साथ अंतरिक्ष की सैर करेगा शख्‍स -करीब 10 मिनट की नीलामी बोली में चुकाए दो अरब रुपये या 28 मिल‍ियन डॉलर 

दुनिया के सबसे अमीर अरबपति जेफ बेजोस के साथ अंतरिक्ष की सैर करेगा शख्‍स -करीब 10 मिनट की नीलामी बोली में चुकाए दो अरब रुपये या 28 मिल‍ियन डॉलर 


वॉशिंगटन।  ऐमजॉन कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर अरबपति जेफ बेजोस के साथ अंतरिक्ष की सैर पर डाने वाले शख्‍स ने इस ट्रिप के लिए करीब दो अरब रुपये या 28 मिल‍ियन डॉलर चुकाए हैं। इस शख्स का फैसला नीलामी में बोली से हुआ। करीब 10 मिनट की नीलामी में 159 देशों से 7600 लोगों ने हिस्‍सा लिया। जेफ बेजोस की स्‍पेस कंपनी ब्‍लू ओरिज‍िन ने अभी तक विजेता के नाम का ऐलान नहीं किया है। बेजोस, उनके भाई मार्क बेजोस व विजेता शख्‍स के साथ तीन और लोग 20 जुलाई को अंतरिक्ष में जाएंगे। न्‍यू शेफर्ड रॉकेट की यह 16वीं उड़ान है हालकि इंसान के साथ यह उसकी पहली उड़ान है। यह अंतर‍िक्ष की सैर मात्र 11 मिनट तक चलेगी। 
  ब्‍लू ओरिज‍िन के मालिक बेजोस ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा के बारे में इंस्‍टाग्राम पर लिखा, धरती को अंतरिक्ष से देखना, आपको बदल देता है, इस ग्रह से आपके रिश्ते को बदल देता है। मैं इस उड़ान में सवार होना चाहता हूं क्योंकि यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा से ही अपने जीवन में करना चाहता था। यह एक रोमांच है। यह मेरे लिए बेहद अहम है। 20 जुलाई वही दिन है जब अमेरिका के अपोलो-11 मिशन ने चांद की सतह पर कदम रखा था। बेजोस की कंपनी ब्‍लू ओरिज‍िन का न्‍यू शेफर्ड कैप्‍सूल पूरी तरह से स्‍वचालित है और उसे पायलट की जरूरत नहीं है। बेजोस के न्‍यू शेफर्ड रॉकेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अगर कोई आपात स्थिति आती है तो कैप्‍सूल बीच रास्‍ते में ही रॉकेट से अलग हो जाएगा और यात्री उस रॉकेट से दूर हो जाएंगे। यही नहीं कैप्‍सूल को इस तरह से बनाया गया है कि अगर पैराशूट नहीं खुलता है तो भी वह पृथ्‍वी पर सही सलामत उतर जाएगा। विशेषज्ञों के मुताबिक इतनी सुरक्षा के बाद भी बेजोस की यह अंतरिक्ष यात्रा पूरी तरह से खतरे से मुक्‍त नहीं है। यह जानलेवा भी हो सकती है। वर्ष 2014 में वर्जिन गैलेक्टिक की एक उड़ान कई टुकड़ों में बंट गई थी। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी।
 

Related Posts