
मुंबई । बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपने पासपोर्ट रिन्यूवल के लिए निर्देश देने की याचिका दाखिल की थी। 15 जून को मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मामले में फिलहाल कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 25 जून को होगी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अभिनेत्री ने गलत याचिका दाखिल की है। हाई कोर्ट ने कहा कि जब पासपोर्ट की मियांद खत्म हो रही है, तब आखिरी समय में याचिका क्यों दाखिल की गई है? इसके बाद कोर्ट ने कंगना को दोबारा नए तरीके से याचिका दाखिल करने का निर्देश देकर सुनवाई को 25 जून तक के लिए टाल दिया है।
बता दें कि कंगना के पासपोर्ट की मियाद सितंबर 2021 में खत्म हो रही है। उन्हें 15 जून से 20 अगस्त 2021 तक हंगरी के बुडापेस्ट में अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए जाना था। पासपोर्ट ऑफिस ने कंगना के पासपोर्ट को रिन्यू करने के लिए कोर्ट के निर्देश की मांग की है, क्योंकि उनके ऊपर समुदायों में नफरत फैलाने, सांप्रदायिका फैलाने, आपत्तिजनक ट्वीट करने और राजद्रोह का मामला चल रहा है।