YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

बोरिस जॉनसन ने अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की 

बोरिस जॉनसन ने अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की 

लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की, इसके तहत देश को विज्ञान के क्षेत्र में वैश्विक महाशक्ति बनाने और कोविड-19 टीकाकरण अभियान की सफलता को दोहराने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की अध्यक्षता वाली नई राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, विज्ञान और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल समाज की चुनौतियों से निपटने के लिए करने के वास्ते रणनीतिक दिशा प्रदान करेगी।
जॉनसन ने कहा, (टीके की) खोज करने से लेकर उस (जनता तक) पहुंचाने तक हमारे टीकाकरण अभियान ने सिद्ध किया है, कि ब्रिटेन कितनी जल्दी और कितने बड़े स्तर पर उपलब्धि हासिल कर सकता है।जानसन ने कहा, सही दिशा, गति और समर्थन के साथ हम ऐसी वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं जो ब्रिटेन और विश्व के लोगों का जीवन बदल सकती है। इसलिए मैं सरकार के केंद्र में एक नई मंत्रिमंडलीय परिषद और कार्यालय का गठन कर रहा हूं ताकि हम अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उन अंतहीन संभावनाओं को तलाशने में कामयाब हो सकें जिनसे ब्रिटेन विज्ञान जगत में एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो सके। ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि वह वर्तमान में 2021-22 के लिए अनुसंधान एवं विकास में 1,490 करोड़ पाउंड का निवेश कर रही है जो कि चार दशकों में सबसे ज्यादा है।
 

Related Posts