YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

इस बार बिग बॉस में दिखेंगी फीमेल होस्ट

इस बार बिग बॉस में दिखेंगी फीमेल होस्ट

बिग बॉस सीजन-13 को लेकर अब तक कहा जा रहा था कि इसे बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान ही होस्ट करेंगे, लेकिन अब खबर आ गई है कि इसमें एक फीमेल होस्ट भी होगी। इस तरह की चर्चाएं और कयास लगाए जा रहे हैं, जिससे सलमान के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं कि आखिर इस बार बिग बॉस किन बदलावों के साथ आने जा रहा है। इस बार कंटेस्टेंट कौन होंगे इसे लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। बहरहाल बड़ी खबर तो यही है कि बिग बॉस-13 को सलमान अकेले होस्ट करने नहीं जा रहे हैं, बल्कि एक महिला होस्ट भी उनके साथ होंगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सलमान खुद भी चाहते हैं कि शो में कुछ नया किया जाए। इसलिए अंदाज यह भी लगाया जा रहा है कि इसके जरिए सलमान अपने आपको थोड़ा बैकसीट पर रखेंगे और फीमेल को-होस्ट को एक्सपोजर देंगे। बहरहाल ये सब कयास ही हैं, क्योंकि आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। शो के बारे में अभी बातचीत चल रही है, जिनके बीच में से इस तरह की खबरें निकल कर सामने आ जाती हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस को अमिताभ बच्चन, अरशद वारसी, संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी भी होस्ट कर चुके हैं, लेकिन सलमान ने इस शो सबसे ज्यादा लंबे वक्त तक होस्ट किया है। सलमान सीजन 4 से जुड़े हुए हैं। जहां तक बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स बनकर जाने का सवाल है तो फिलहाल इस लिस्ट में टीवी स्टार्स के नाम सबसे पहले सामने आए हैं, इनमें देवोलीना भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे, करण पटेल, विवेक दहिया के साथ ही साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान का नाम दर्ज हो चुका है, जो कि महज कयास ही हैं। वहीं सूत्र बताते हैं कि सीआईडी फेम दया अर्थात दयानंद शेट्टी, टीवी सीरियल 'ना आना इस देश लाडो' की अम्माजी यानी मेघना मलिक और अभिनेता करण वोहरा से भी शो के लिए एप्रोच किया गया है। अब देखना यह है कि इसकी आधिकारिक घोषणा कब तक होती है। 
 

Related Posts