YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 देश में लगातार दूसरे दिन 50 लाख से अधिक लोगों का कोरोना वैक्‍सीनेशन

 देश में लगातार दूसरे दिन 50 लाख से अधिक लोगों का कोरोना वैक्‍सीनेशन

नई दिल्ली । कोरोना वैक्‍सीनेशनल की नई गाइडलाइंस आने के बाद लगातार दूसरे दिन, मंगलवार को शाम तक लगभग 51 लाख लोगों को टीका लग चुका था। ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री ने देश के नाम संबोधन में अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस से सभी आयुवर्ग के लिए टीका मुफ्त में लगाए जाने का ऐलान किया था। टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन सोमवार को देशभर में 86.16 लाख से ज्यादा टीके दिए गए थे। यह एक दिन में टीकों का अब तक का रिकॉर्ड है। गत 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से एक दिन में टीके की सबसे अधिक खुराक दी गई । सरकारी वेबसाइट कोविन पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को कुल 86,16,373 टीके दिए गए। इससे पहले, 2 अप्रैल को 42 लाख 61 हजार से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई थीं।
पीएम  नरेंद्र मोदी ने कोविड रोधी टीके की रिकॉर्ड संख्या में खुराक लगाए जाने को ‘‘हर्षित करने वाला'' कार्य करार दिया था। उन्होंने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा , "आज रिकॉर्ड संख्या में हुआ टीकाकरण हर्षित करने वाला है। कोविड-19 से लड़ाई में टीका हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है। जिन लोगों का टीकाकरण हुआ, उन्हें बधाई और अग्रिम पंक्ति के वे सभी कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने इतने लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की।''
 

Related Posts