
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पिता और काजोल के ससुर वीरू देवगन का निधन पिछले दिनों हो गया, जिससे आहत काजोल सभी के सामने फूट-फूट कर रोईं थीं। गौरतलब है कि वीरू देवगन ने खुद भी बॉलीवुड फिल्मों में बतौर एक्टर, डायरेक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर के साथ ही साथ स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया था। इसलिए उनके अपने चाहने वालों की भी कमी नहीं रही है। सबसे ज्यादा अजय देवगन के परिवार को उनकी कमी खल रही है, उनके घर में मायूसी छाई हुई है। इसी बीच जब वीरु देवगन की याद में प्रार्थना सभा का अयोजन किया गया तो उसमें काजोल बेहद मायूस नजर आईं। निधन के दिन तो काजोल इस कदर रोई थीं कि उन्हें संभालने के लिए ऐर्श्वार्या राय बच्चन को आगे आना पड़ा था और उन्हें गले लगाकर वो चुप कराती नजर आईं थीं। इसके बाद इस श्रद्धांजलि सभा में वो एक तरफ गुम-सुम बेहद मायूस बैठी नजर आईं जिसे देखकर लोगों ने कहना शुरु कर दिया कि उन्हें बेहद गहरा सदमा लगा है। काजोल वाकई अपने ससुर के निधन से काफी दुखी हैं। उन्हें सांत्वना देने और प्रेयर मीट में हिस्सा लेने कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे, जिनमें सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सुनील शेट्टी आदि प्रमुख रहे। गौरतलब है कि अजय देवगन के पिता वीरु देवगन का बीमारी के चलते 27 मई को निधन हो गया था।