
खबर आ रही है कि बॉलीवुड के शानदार हीरो आमिर खान अपने बीबी-बच्चों के साथ 6 साल बाद पुराने घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं। आपको बतला दें कि फिलहाल आमिर मुबंई के कार्टर रोड स्थित मकान में रह रहे हैं। सूत्रों की मानें तो आमिर ने इसे रहने के लिए किराये पर ले रखा है। अब बताया जा रहा है कि अपने बीबी और बच्चों सहित आमिर एक बार फिर अपने पुराने घर में वापसी करने वाले हैं। आमिर का यह पुराना मकान पाली हिल एरिया में स्थित मरीना अपार्टमेंट्स में हैं। बताया जा रहा है कि आमिर ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि उनके घर फ्रीडा वन की लीज जल्द ही खत्म हो जाएगी। अब उन्होंने अपने इस घर को रिन्यू नहीं कराने का फैसला लिया है, इसलिए वो पुराने घर में वापस जाना चाह रहे हैं। सूत्रा बहुत पहले से यह कहते आए हैं कि आमिर काफी लंबे वक्त से अपने पुराने घर मरीना अपॉर्टमेंट्स में जाने की योजना बनाते रहे हैं, लेकिन अब समय आ गया है जबकि वो वाकई पुराने मकान में वापसी करेंगे। इस कयास की वजह यह भी है कि आमिर ने अपने घर का रिनोवेशन कराया है। इसलिए वो जल्द ही वापसी करेंगे। बताया जाता है कि आमिर अपनी पाली हिल एरिया में मौजूद मरीना अपार्टमेंट्स से खासा लगाव रखते हैं। ऐसे में किरण राव भी घर के नवीनीकरण का खास ख्याल रखती देखी गई हैं।