
बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी अगली फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं, ऐसे में अनेक बार सलमान ने प्रियंका का नाम लेकर विवादों को भी जन्म देने जैसा काम किया है। दरअसल अंतिम समय में फिल्म 'भारत' छोड़ने के लिए प्रियंका चोपड़ा की आलोचना सलमान ही नहीं बल्कि अन्य लोग भी करते देखे गए हैं। प्रियंका पर लगातार कॉमेंट करने के लिए सलमान तो सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो चुके हैं। एक चैट शो के दौरान जब सलमान से प्रियंका के फिल्म छोड़ने को लेकर सवाल किया गया तो मामले को संभालते हुए वहां मौजूद कैटरीना कह गईं कि 'सलमान खान जो भी कहते हैं उसे आपको मजाकिया अंदाज में लेना चाहिए। मुझे तो यही लगता है कि अब यह बात सभी को पता चल चुकी है। वो तो केवल मजे के लिए ही कुछ बोल देते हैं, उनका ऐसा मतलब नहीं होता है, जिससे मैं इस तरह की बातों को गंभीरता से लेने लगूं।' एक तरह से कैटरीना ने यह बात कहकर सलमान का ही बचाव किया है, क्योंकि जिस तरह से सलमान लगातार प्रियंका पर प्रहार कर रहे थे उससे वो सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होने लग गए थे। वैसे इस मामले में फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर भी कह चुके हैं कि प्रियंका सलमान की बहुत नजदीकी दोस्त हैं और वो जो कह रहे हैं वो सिर्फ मजाक है।