
यह तो सभी जानते हैं कि जाह्नवी कपूर जब कभी सोशल मीडिया पर शॉट्स वाली तस्वीरों के साथ सामने आ जाती हैं और फैंस एक तरह से चौंक जाते हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती को देख खुश भी होते हैं। ऐसे में छोटे-छोटे शॉट्स को लेकर कुछ लोगों को चिंता होने लग गई है। दरअसल एक चैट शो के दौरान जहां कैटरीना कैफ यह कहती देखी गईं कि कई बार उन्हें जाह्नवी के शॉट्स को लेकर चिंता होती है। दरअसल इस चैट शो में नेहा धूपिया ने कैटरीना से जिम वियर और वर्किंग ड्रेसअप के बारे में सवाल किया था, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि 'वो ओवर द टॉप नहीं है, लेकिन जाह्नवी कपूर के शॉर्ट ड्रेसअप को लेकर बहुत कंसर्न हैं।' कैटरीना कहती हैं कि 'वो मेरे जिम आती हैं, हम साथ-साथ जिम भी करते हैं, लेकिन मुझे तो कई बार जाह्नवी के शॉर्ट्स से फिक्र होती है।' अब आप सोच रहे होंगे कि शॉट्स जाह्नवी के फिर कैटरीना को फिक्र करने की क्या जरुरत पड़ी? तो आपको बतला दें कि कैटरीना ही नहीं बल्कि सोनम कपूर भी इस मामले में अपनी राय रखते हुए आगे आती हैं। सोनम ने तो अपनी इंस्टा स्टोरी में जाह्नवी के शॉट्स को लेकर न सिर्फ अपना बयान दिया बल्कि फोटो भी शेयर कर दी है। दरअसल सोनम ने इंस्टाग्राम में जाह्नवी की डेनिम शॉर्ट्स में तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि 'वो रेगुलर कपड़े भी पहनती हैं और शानदार दिखती हैं।' सोनम के इस कथन का कुछ लोगों ने यह मतलब निकाला है कि जाह्नवी शॉर्ट्स में क्या सुंदर नहीं दिखती हैं, जो इस तरह से उनके रेगुलर कपड़ों की बात की जा रही है। बहरहाल शॉर्ट्स जाह्नवी के हैं इसलिए उनको इनकी ज्यादा फिकर होनी चाहिए, न कि आस-पड़ोस वालों को।