
रानी मुखर्जी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की शूटिंग शुरू करने के लिए भारत से रवाना हो चुकी हैं। यह एक पूरे देश के खिलाफ एक मां की लड़ाई की यात्रा के बारे में एक अनकही कहानी है। फिल्म मेरे डैड की मारुति फेम आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित की जाएगी। रानी वहां कुछ ही दिनों में शूट शुरू करेंगी। वहां तकरीबन एक महीने की शूटिंग है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी और ज़ी स्टूडियोज है।