YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भारतीय फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की 3 डोज वाली कोरोना वैक्सीन को मंजूरी 

भारतीय फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की 3 डोज वाली कोरोना वैक्सीन को मंजूरी 

नई दिल्ली । कोरोना के खिलाफ देश में चल रहे वैक्सीनेशन में एक और वैक्सीन जुड़ गई है। फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की 3 डोज वाली कोरोना वैक्सीन को मोदी ने मंजूरी दे दी है।वैक्सीन का नाम जायकोविड-डी है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की एक्सपर्ट कमेटी ने शुक्रवार को वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। कमेटी ने फार्मा कंपनी से वैक्सीन के 2 डोज के प्रभाव का अतिरिक्त डेटा भी मांगा है। 
जेनेरिक दवा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने जायकोविड-डी के इमरजेंसी यूज की अनुमति के लिए बीती 1 जुलाई को आवेदन किया था। आवेदन 28 हजार वॉलंटियर्स पर किए गए आखिरी स्टेज के ट्रायल के आधार पर किया था। वैक्सीन का एफिकेसी रेट 66.6 प्रतिशत सामने आया था।कहा गया है कि ये वैक्सीन 12 से 18 आयु वर्ग के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि अभी तक इसके ट्रायल डेटा का पीयर रिव्यू नहीं हुआ है।अगर इमरजेंसी यूज के बाद ये वैक्सीन पूरी तरह अप्रूव होती है,तब ये भारत की दूसरी स्वदेशी वैक्सीन होगी।इसके पहले भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने साथ मिलकर पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन बनाई थी। इस वक्त देश में कुल 4 वैक्सीन को अनुमति मिली हुई है। कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक, मॉडर्ना, अब जायडस की वैक्सीन मिलाकर ये संख्या पांच होगी।इससे पहले जायडस कैडिला ने कहा था कि वहां अप्रूवल मिलने के बाद दो महीने के भीतर वैक्सीन लांच कर देगी। जायकोविड-डी  वैक्सीन को भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा मिलकर विकसित किया गया है। इस वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर सामान्य फ्रीजर में रखा जा सकता है। 
 

Related Posts