YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 57.61 करोड़ के पार

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 57.61 करोड़ के पार

नई दिल्ली । आज सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 36,36,043 लोगों का टीकाकरण करने से भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 57.61 (57,61,17,350) करोड़ के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 64,01,385 सत्रों के जरिये प्राप्त किया है। केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने तथा इसके दायरे को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले 24 घंटों में 36,347 कोरोना संक्रमित रोगियों के ठीक होने से कुल ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,15,97,982 हो गई है। रिकवरी दर 97.54 प्रतिशत पर पहुंची गई है जो मार्च, 2020 के बाद से अपने उच्च्तम स्तर पर है। पिछले 55 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर और सहयोगात्मक प्रयासों का परिणाम है। भारत में पिछले 24 घंटों में 34,457 दैनिक नए मामले दर्ज किए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के तेजी से ठीक होने और नए मामलों में कमी सक्रिय मामलों को 3,61,340 तक कम कर दिया है जो कि 151 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिविटी मामलों का केवल 1.12 प्रतिशत हैं जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। देश भर में टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी के साथ, देश में पिछले 24 घंटों में 17,21,205 टेस्ट किए गए। कुल मिला कर भारत ने अबतक 50.45 करोड़ से अधिक (50,45,76,158) जांच की जा चुकी है। एक तरफ जहां, टेस्टिंग क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, पिछले 57 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.98 प्रतिशत, 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर भी 2.00 प्रतिशत है। पिछले 26 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे और लगातार 75 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
 

Related Posts