YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने साधे दो लक्ष्य- तीसरी लहर की रोकथाम, सभी व्यस्कों का टीकाकरण - इस हफ्ते करीब 4 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ 

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने साधे दो लक्ष्य- तीसरी लहर की रोकथाम, सभी व्यस्कों का टीकाकरण - इस हफ्ते करीब 4 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ 

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत को जायडस कैडिला के रूप में खुद की वैक्सीन भी प्राप्त होगी। मंडाविया की नजरें इस समय दो लक्ष्यों पर हैं। पहला, किसी भी तीसरी लहर के लिए मजबूत तैयारी और इस साल के अंत तक सभी वयस्कों का टीकाकरण है। अब तक तो यह सब ठीक चल रहा है। महामारी कोविड-19के घातक वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए देश को जायडस कैडिला की तीसरी स्वदेशी वैक्सीन मिली। वहीं इस हफ्ते में करीब 4 करोड़ टीकाकरण हुए। स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर मनसुख मंडाविया की एंट्री के बाद निर्माण भवन का माहौल बदल गया है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से एकदम स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, जिसमें दूसरी लहर के अनुभव से सीखना, संभावित तीसरी लहर की तैयारी करना और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाना शामिल है। 
डॉक्टर हर्षवर्धन की जगह लेने वाले गुजरात से राज्यसभा सांसद मंडाविया की छवि सीधे-सादे, स्पष्टवादी नेता की रही है। वे कोविड के मामले में अधिकारियों को नेतृत्व करने देते हैं और अब इन बातों के नतीजे भी सामने आने लगे हैं। 14-20 अगस्त के बीच इस हफ्ते में करीब 3.97 करोड़ टीकाकरण हुए। 19-25 जून के बीच हुए टीकाकरण के बाद यह एक सप्ताह के अंदर दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। 
भारत 16 अगस्त एक दिन में सबसे ज्यादा 92.93 लाख टीकाकरण का आंकड़ा भी पार कर गया है। वहीं, वैक्सीन निर्माताओं के साथ उनकी मुलाकात की खबरें भी आई हैं। दिल्ली में सीरम के अदार पूनावाला और स्वास्थ्य मंत्री के बीच बैठक हुई थी और मंडाविया ने टीकाकरण के मामले में सीरम के योगदान की सराहना भी की थी। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से मंत्रालय की टीम को एक और अहम संदेश पहुंचा है कि ‘महामारी और टीकाकरण के संबंध में कोई भी बयान जारी करने से पहले उनसे बात करें।’ 
 

Related Posts