YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 26 अगस्त की भौतिक बैठक के लिए ईमेल के जरिए आमंत्रण भेजा जा रहा 

 26 अगस्त की भौतिक बैठक के लिए ईमेल के जरिए आमंत्रण भेजा जा रहा 

नई दिल्ली ।विदेश मंत्री एस जयशंकर 26 अगस्त को संसद में विभिन्न दलों के नेताओं को अफगानिस्तान के घटनाक्रम से अवगत कराएंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि भौतिक बैठक पूर्वाह्र 11 बजे संसद भवन एनेक्सी में होगी। ईमेल के जरिए आमंत्रण भेजा जा रहा हैं। सभी संबंधित लोगों से उपस्थित होने का अनुरोध किया जाता है।’’ जयशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को यह जानकारी देने का निर्देश दिया है। 
मोदी सरकार की ब्रीफिंग अफगानिस्तान से लोगों की निकासी के अभियान पर केंद्रित रहने की उम्मीद है तथा इसमें वहां के हालात को लेकर सरकार के आकलन की भी जानकारी दी जा सकती है। अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के अभियान के तहत भारत, अफगानिस्तान के सिख और हिंदू समुदाय के लोगों सहित करीब 730 लोगों को ला चुका है। अफगानिस्तान से निकाले गए 146 भारतीय नागरिक कतर की राजधानी से चार अलग-अलग विमानों के द्वारा सोमवार को भारत पहुंचे। इन नागरिकों को अमेरिका और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के विमान के जरिए पिछले कुछ दिन में काबुल से दोहा ले जाया गया था। भारत तीन उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों सहित 392 लोगों को रविवार को देश वापस लाया था।
 

Related Posts