YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

देश में एक दिन में 37 हजार से अधिक नए केस

देश में एक दिन में 37 हजार से अधिक नए केस


नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी गई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं, जो बीते दिन की तुलना में करीब 12 हजार अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को देश में कोरोना वायरस के 37593 नए केस सामने आए। इसका मतलब है कि मंगलवार की तुलना में कोविड-19 के मामलों में करीब 47 फीसदी वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक्टिव केसों की संख्या अभी भी 3,22,327 बनी हुई है। वहीं, देश में अब तक 59.55 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसके, अलावा देश में मौजूदा रिकवरी रेट 97.67 फीसदी है और बीते 24 घंटे के दौरान 34169 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। बता दें कि मंगलवार को देश में कोरोना के 25,467 नए मामले सामने आए थे। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Related Posts