YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

तालिबान के सत्‍ता में आने से भारत शोक में डूब गया, इमरान के मंत्री के बड़ेबोल 

तालिबान के सत्‍ता में आने से भारत शोक में डूब गया, इमरान के मंत्री के बड़ेबोल 


इस्‍लामाबाद । पाकिस्‍तान में इमरान सरकार के बड़बोले गृहमंत्री शेख रशीद अफगानिस्‍तान में तालिबान राज से काफी उत्‍साहित हैं।उन्‍होंने भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है। रशीद ने कहा कि तालिबान के अफगानिस्‍तान में कब्‍जे के बाद भारत का बेचैन होना स्‍वाभाविक है। उन्‍होंने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा है कि तालिबान के सत्‍ता में आने से भारत शोक में डूब गया। रशीद ने कहा कि जिस तरह से भारत अपने नागरिकों को अफगानिस्‍तान से निकाल रहा है,इससे भारत की हार स्‍पष्‍ट दिखाई दे रही है। पाकिस्‍तानी गृहमंत्री ने कहा, 'भारत के चेहरे पर हार दिख रही है।' तालिबान की मदद के लिए हजारों की तादाद में आतंकियों को भेजने वाले रशीद ने कहा कि भारत की इस हार का श्रेय पाकिस्‍तान और यहां के संस्‍थानों को जाता है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान पिछले कई वर्षों से अफगानिस्‍तान में अव्‍यवस्‍था का खामियाजा भुगत रहा है। पाकिस्‍तान चाहता है कि अफगानिस्‍तान में शांति हो ताकि यहां भी शांति रहे।
रशीद ने तालिबान के प्रवक्‍ताओं के बयान का हवाला देकर आशा जाहिर कि तालिबान अपनी बात पर कायम रहेगा और अफगान सरजमीं को पाकिस्‍तान सहित किसी अन्‍य देश के खिलाफ इस्‍तेमाल नहीं होने देगा। बता दें कि अशरफ गनी सरकार में पाकिस्‍तान इस बात पर कड़ी आपत्ति जताता था कि भारत अफगानिस्‍तान में अपना प्रभाव बढ़ा रहा है। साथ ही अफगान जमीन का इस्‍तेमाल भारत पाकिस्‍तान के खिलाफ कर रहा है। इससे पहले पाकिस्‍तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने आरोप लगाया था कि तहरीक-ए-तालिबान परेशान है क्‍योंकि भारत ने तालिबान राज आने के बाद अपनी फंडिंग को बंद कर दिया है। रशीद ने कहा कि भारत ने अफगान जमीन का इस्‍तेमाल पाकिस्‍तान के खिलाफ किया। पाकिस्‍तान के पिट्ठू पूर्व अफगान प्रधानमंत्री गुलबुद्दीन हेकमतयार ने भी पिछले दिनों कहा था कि भारत कश्‍मीर की लड़ाई अफगानिस्‍तान से न लड़े। 
 

Related Posts