
सलमान खान इन दिनों कटरीना कैफ के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर-3' की शूटिंग रूस में कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले यह खबर सामने आई थी कि सलमान खान ने हिट मलयालम फिल्म 'लूसिफर' के तेलुगु रीमेक का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। अब खबर सामने आ रही है कि सलमान ने अपने दोस्त चिरंजीवी की इस फिल्म के लिए अब हामी भर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने फिल्म के लिए ना नहीं कहा है। वे इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में चिरंजीवी और सलमान का एक लंबा और शानदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा। सलमान फिल्म में एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। चिरंजीवी और सलमान को पहले कभी किसी फिल्म में साथ नहीं देखा गया। ऐसे में इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखना प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। 'लूसिफर' के निर्देशक मोहन राजा हैं। जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। यह इसी नाम से 2019 में बनी हिट मलयालम फिल्म का रीमेक है। एनवी प्रसाद और कोनिडेला प्रोडक्शंस के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। अभिनेता सत्यदेव भी इसमें एक खास भूमिका निभाने वाले हैं। पिछले साल 16 दिसंबर को मोहन राजा ने फिल्म का ऐलान किया था। 'लूसिफर' एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।