
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरा मंडी' में बिजी हैं। अब खबर सामने आ रही है कि संजय लीला भंसाली जल्द ही अपना म्यूजिक एल्बम 'सुकून' रिलीज करने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली एक म्यूजिक एल्बम 'सुकून' के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। अब यह म्यूजिक एल्बम बनकर रिलीज के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि भंसाली ने कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान इस म्यूजिक एल्बम की परिकल्पना की थी। इस एल्बम के गाने को भंसाली ने खुद कंपोज किया है। म्यूजिक एल्बम 'सुकून' सितंबर के पहले सप्ताह में रिलीज हो सकती है। भंसाली की यह एल्बम म्यूजिक कंपनी सारेगामा पर रिलीज होगी। भंसाली ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "हाल ही में मैं अपनी फिल्मों के लिए संगीत तैयार कर रहा था। लेकिन यह मेरा पहला स्वतंत्र एल्बम है। मैं श्रोताओं की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं।" बताया जा रहा है कि यह जटिल कविता और भारी राग पर आधारित एल्बम नहीं है। इसके संगीत को हर वर्ग के लोगों के लिए बनाया गया है।