YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

रीढ़ से जुड़ी समस्याओं में बढ़ोतरी के बीच चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम करेगी चर्चा 

रीढ़ से जुड़ी समस्याओं में बढ़ोतरी के बीच चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम करेगी चर्चा 

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के दौरान रीढ़ से जुड़ी समस्याओं में बढ़ोतरी के बीच भारत, जापान और कनाडा के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम तीन दिनों के कार्यक्रम में लाइव सर्जरी कर विषय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेगी।आयोजकों ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ स्पाइनल सर्जन ऑफ इंडिया (एएसएसआई) की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में 25 अंतरराष्ट्रीय और 50 से अधिक भारतीय डॉक्टर अपने विचार साझा करने वाले है। इसका आयोजन स्पाइनल कोर्ड सोसायटी और इंडियन स्पाइनल इंजूरी सेंटर के सहयोग से हो रहा है। इसने बयान जारी कर कहा कि महामारी के दौरान रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याएं बढ़ी हैं, जिसके तहत एएसएसआई 27 अगस्त से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिस दौरान निर्देशन पाठ्यक्रम का आयोजन होने के साथ रीढ़ की लाइव सर्जरी की जाएगी। जापानीज सोसायीटी फॉर स्पाइन सर्जरी एंड रिलेटेड रिसर्च (जेएसएसआर) और कनाडियन स्पाइन सोसायटी भी कार्यक्रम में शामिल होगा।
 

Related Posts