YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

थ्रिलर, 'ए थर्सडे' में नेहा धूपिया निभा रही हैं एक प्रेग्नन्ट कॉप की भूमिका! 

थ्रिलर, 'ए थर्सडे' में नेहा धूपिया निभा रही हैं एक प्रेग्नन्ट कॉप की भूमिका! 


रॉनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी ने ब्लू मंकी फिल्म्स के साथ अपनी आगामी डायरेक्ट-टू-डिजिटल थ्रिलर, 'ए थर्सडे' से एक गर्भवती पुलिसवाले के रूप में नेहा धूपिया के बहुप्रतीक्षित लुक का आखिरकार अनावरण कर दिया है। बेहज़ाद खंबाटा द्वारा निर्देशित और लिखित, यह फिल्म 'ए थर्सडे' गुरूवार को होनेवाली अकल्पनीय घटनाओं पर आधारित है।
नेहा धूपिया ने अपने सोशल मीडिया पर अपना खुद का लुक साझा कर इसके बारे में बताया है। इसमें 
प्रतिभाशाली अभिनेत्री एसीपी कैथरीन अल्वारेज़ नामक एक गर्भवती पुलिसवाले की भूमिका निभाएगी। बॉस लेडी बनने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है कि वह ऑफ-स्क्रीन भी है, उसका दिलचस्प चरित्र कुछ देखने लायक होगा।
फिल्म एक बुद्धिमान प्ले स्कूल शिक्षक की कहानी को समेटे हुए है, जो 16 बच्चों को बंधक बना लेता है।
थ्रिलर में यामी गौतम, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी और माया सराओ जैसे स्टार कास्ट भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
'ए थर्सडे' का निर्माण आरएसवीपी मूवीज और ब्लू मंकी फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।

Related Posts