
मुंबई, । अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से उनका परिवार, दोस्त और फैन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. अभिनेता की अचानक मौत पर अब तक उनके फैन यकीन नहीं कर पा रहे हैं. सिद्धार्थ के निधन से उनके फैन निराश हैं. लेकिन, उनकी एक ऐसी भी फैन है, जिसे अब दुआओं की जरूरत है. दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनकर उनकी एक फैन को ऐसा सदमा लगा कि वह, कोमा में चली गई है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने यह जानकारी दी है. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ डॉक्टर जयेश ठाकर नाम के एक यूजर का पोस्ट है. इस पोस्ट में लिखा है- ‘दोस्तो, अपने परिवार या दोस्तों से बात करें. अकेले ना रहें. हाल ही में सिडनाज की एक फैन बाथरूम में बेहोश पाई गई, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. कृपया अपना ख्याल रखें. उसके लिए प्रार्थना करें.’ विरल भयानी के शेयर किए पोस्ट में लिखा है- ‘सिद्धार्थ शुक्ला की एक फैन उनके निधन की खबर सुनकर आंशिक कोमा में चली गई. हम उनके अच्छे होने की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि इस कठिन समय में सभी फैंस मजबूत होंगे.’