YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

 जेईई-मेन्स में धांधली के आरोप में सीबीआई ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया

 जेईई-मेन्स में धांधली के आरोप में सीबीआई ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जेईई-मेन 2021 में कथित हेरफेर के सिलसिले में सोमवार को सोनीपत के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के एक सहायक प्रोफेसर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 
उन्होंने बताया सोनीपत के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यरत सहायक प्रो. संदीप गुप्ता, लैब टेक्नीशियन अरविंद सैनी और कुलदीप गर्ग तथा कर्मचारी तुलसी राम को सीबीआई ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। 
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) में दाखिले के लिए प्रतिष्ठित जेईई-मेन परीक्षा में धांधली का मामला तब सामने आया जब सीबीआई ने एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ भारी भुगतान के बदले रिमोट एक्सेस के माध्यम से उम्मीदवारों के लिए प्रश्न पत्र हल करने के संबंध में मामला दर्ज किया।
 

Related Posts