YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

400 से बढ़कर 500 हो सकती है वृद्धा पेंशन, कैबिनेट आज

400 से बढ़कर 500 हो सकती है वृद्धा पेंशन, कैबिनेट आज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में वृद्धावस्था पेंशन की रकम को बढ़ाने का फैसला हो सकता है। सरकार वृद्धावस्था पेंशन को 400 रुपये मासिक से बढ़ाकर 500 रुपये करने जा रही है। अबतक सरकार 60 से 79 वर्ष तक की वृद्धाओं को 400 रुपये मासिक पेंशन देती थी। सूत्र बताते हैं कि मंगलवार को कैबिनेट के सामने रखे जाने वाले प्रस्तावों में यह एक अहम प्रस्ताव है। समाज कल्याण विभाग के अनुभाग दो की तरफ से यह प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट आबकारी विभाग के उस प्रस्ताव पर भी चर्चा करेगी, जिसके तहत प्रदेश में लघु यावसवनी (माइक्रो ब्रिवरी) की स्थापना के लिए नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव पर विचार करेगी। इसके तहत यूपी के चुनिंदा बड़े शहरों के पब और बार में ताजा बीयर की माइक्रो ब्रूअरी लगाए जाने को मंजूरी दी जा सकेगी। अभी तक झाग उठती ताजा बीयर की चुस्की लेने के शौकीन लोगों को इसके लिए दिल्ली या फिर एनसीआर के गुरुग्राम जाना पड़ता था, जहां इस तरह की माइक्रो ब्रूअरी हैं। कैबिनेट रायबरेली में बन रहे एम्स की जमीन पर बने भवनों के ध्वस्तीकरण की स्थितियों पर विचार करेगी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग की तरफ जार वित्तीय स्वीकृतियों का मामला भी कैबिनेट के सामने विचार के लिए रखा जाएगा। 

Related Posts