YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

'थलाइवी' की रिलीज से पहले कंगना रनौत ने उद्धव सरकार से कहा- प्‍लीज थ‍िएटर खोल दें -अपील है कि राज्य में सिनेमाघर खोल खत्म होती फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर बिजनस को बचाएं

'थलाइवी' की रिलीज से पहले कंगना रनौत ने उद्धव सरकार से कहा- प्‍लीज थ‍िएटर खोल दें -अपील है कि राज्य में सिनेमाघर खोल खत्म होती फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर बिजनस को बचाएं

मुंबई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'थलाइवी' थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है। शुक्रवार 10 सितंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायॉपिक है। यह फिल्म केवल उन्हीं जगहों पर रिलीज हो पाएगी जहां सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। महाराष्ट्र में अभी भी सिनेमाघर कोरोना के चलते बंद हैं। ऐसे में हमेशा महाराष्ट्र सरकार पर ताने मारने वाली कंगना के सुर ढीले पड़ गए हैं और उन्होंने अब सरकार से सिनेमाघरों को खोलने की अपील की है।
  कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कमी आई है। मैं महाराष्ट्र सरकार से अपील करती हूं कि राज्य में सिनेमाघर खोले जाएं और खत्म होती फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर बिजनस को बचाएं।' कंगना की फिल्म 'थलाइवी' हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ में भी रिलीज हो रही है। एएल विजय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कंगना के साथ तमिल स्टार अरविंद स्वामी और भाग्यश्री मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। 'थलाइवी' के अलावा कंगना रनौत अब अपनी ऐक्शन फिल्म 'धाकड़' में भी नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना ने अपनी फिल्म 'तेजस' की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिसमें वह एक एयरफोर्स अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। कंगना ने अपने डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा' की भी घोषणा कर दी है। साथ ही कंगना पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमर्जेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती भी नजर आ जाएंगी।
 

Related Posts