
बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने हाल ही में अपनी एक नई फिल्म 'खो गए हम कहां' की अनाउंसमेंट की है। इस फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को फरहान अख्तर के अलावा जोया अख्तर और रीमा कागती भी प्रोड्यूस कर रही हैं। वहीं अर्जुन वरैन सिंह फिल्म डायरेक्ट करेंगे। फिल्म बॉम्बे शहर में तीन दोस्तों की 'डिजिटल' एज की कहानी है। अनन्या पांडे ने फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, "अपने दोस्तों खोजों और आपको फॉलोअर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।" इस पोस्टर में अनन्या, सिद्धांत और आदर्श एक जगह बैठ हैं और सेल्फी क्लिक करते नजर आ रहे हैं। ऐक्ट्रेस ने फिल्म से जुड़े दो वीडियो भी शेयर किए हैं। इस फिल्म में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। इस फिल्म को 2023 में रिलीज किया जाएगा।