
सलमान खान और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग तुर्की में कर रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी के रोल को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि इमरान फिल्म में विलन की भूमिका में नजर आएंगे। लेकिन, अब बताया जा रहा है कि इमरान 'टाइगर 3' में पाकिस्तानी जासूसी एजेंट यानी पाकिस्तान के टाइगर की भूमिका निभाएंगे और सीधे तौर पर सलमान यानी भारत के टाइगर से टक्कर लेंगे। फिल्म में सलमान रॉ एजेंट के किरदार में हैं। इस हिसाब से फिल्म में दो-दो टाइगर होंगे। हालांकि, इमरान ने इस फिल्म में अपने किरदार और यहां तक कि एंट्री को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं कटरीना कैफ फिल्म में आईएसआई एजेंट जोया के किरदार में नजर आएंगी। 'टाइगर 3' को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 'यशराज' के बैनर तले बन रही है। बीते साल मार्च महीने में 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू हुई थी। मुंबई के बाद अब फिल्म की शूटिंग विदेशी लोकेशंस पर हो रही है। बताया जा रहा है कि इस साल दिसंबर तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी।