.jpg)
रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' को लेकर चर्चा में हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का नाम 'अनफेयर एंड लवली' से बदलकर 'तेरा क्या होगा लवली' रख दिया गया है। सोनी पिक्चर्स फिल्म इंडिया ने पिछले साल इस फिल्म की घोषणा की थी। बलविंदर सिंह जंजुआ इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। सोनी पिक्चर्स मूवी टनल प्रोडक्शन के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण कर रही है। इस फिल्म में पहली बार पर्दे पर इलियाना और रणदीप की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे भारत में गोरी त्वचा को सुंदरता के पैमाने पर खरा माना जाता है। फिल्म को बलविंदर ने रुपिंदर चाहल और अनिल रोशन के साथ मिलकर लिखा है। यह फिल्म हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। फिल्म एक ऐसी सांवली लड़की के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे अक्सर समाज में रंगभेद का शिकार होना पड़ता है। यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें इलियाना को लवली नाम की लड़की के किरदार में देखा जाएगा। उनके साथ फिल्म में रणदीप भी अहम भूमिका निभाएंगे। यह पहला मौका है, जब उन्हें कॉमेडी करते हुए देख जाएगा। इस फिल्म से बलविंदर निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं।