YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राजीव बंसल बने विमानन सचिव

राजीव बंसल बने विमानन सचिव

नई दिल्ली । केंद्र सरकार द्वारा शीर्ष नौकरशाही में किए गए फेरबदल के तहत एयर इंडिया के चेयरमैन राजीव बंसल को नया विमानन सचिव बनाया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया कि आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव के राजारमन को दूरसंचार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। राजारमन, अंशु प्रकाश की जगह लेंगे, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। नगालैंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी बंसल इस महीने के अंत में प्रदीप सिंह खरोला की जगह लेंगे। इस्पात सचिव प्रदीप कुमार त्रिपाठी को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) का सचिव नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया कि गृह विभाग में अतिरिक्त सचिव गोविंद मोहन संस्कृति मंत्रालय के सचिव होंगे। दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुराग जैन को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग का सचिव बनाया गया है। 
 

Related Posts