
नई दिल्ली । वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक जबर्दस्त फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर्स को कैशबैक का फायदा होगा। वॉट्सऐप का यह फीचर ऐप की पेमेंट सर्विस यानी वॉट्सऐप पेमेन्टस से जुड़ा है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स को वॉट्सऐप के जरिए यूपीआई पेमेंट करने पर कैशबैक मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल। वेबेटाइन्फो ने वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट मेंऔर 'टेप टू गेट स्टार्ट' के मेसेज के साथ ऊपर में एक गिफ्ट आइकन भी बना है। बताया जा रहा है कि यह फीचर भारत में यूपीआई पेमेंट्स के लिए रिलीज होगा और हो सकता है कि कंपनी एक पेमेंट के लिए यूजर्स को 10 रुपये का कैशबैक ऑफर करे। वॉट्सऐप इस फीचर के जरिए पेमेंट्स सर्विस से ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ना चाह रहा है। इसीलिए कंपनी कैशबैक फीचर लाने की तैयारी में लगी है। वेबेटाइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप का यह नया फीचर कैशबैक नाम से ही रिलीज होगा। वॉट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर अभी बेहद शुरुआती फेज में है और इसे अभी बीटा यूजर्स के लिए भी रोलआउट नहीं किया गया है। कंपनी इस कैशबैक फीचर को कब तक रोलआउट करेगी इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। वॉट्सऐप की तरफ से भी इस फीचर के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। यह फीचर हमेशा उपलब्ध रहेगा या सिर्फ पहली पेमेंट के लिए, इस बारे में भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।