
नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क भारत में मरीजों की संख्या कई दिनों के बाद 30 हजार के नीचे आई है। पिछले कई दिनों से कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 30 से 40 हजार के बीच रिकॉर्ड की जा रही है। इन आंकड़ों को देखने के बाद विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही अभी कोरोना की स्थिति सुधरी हुई दिख रही हो लेकिन कभी भी इसके आंकड़ों में इजाफा हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 29 हजार 616 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 290 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 36 लाख 24 हजार 419 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 1 हजार 442 सक्रिय केस हैं, जबकि 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार 319 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 46 हजार 658 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 84,89,29,160 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 71,04,051 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,983 नए मामले सामने आए और 127 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 45,97,293 हो गई और मृतकों की संख्या 24,318 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,10,523 नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 के 1,62,846 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से केवल 12.6 प्रतिशत ही अस्पतालों में भर्ती हैं। इस बीच, शुक्रवार को 15,054 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 44,09,530 हो गई है।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,286 नए मामले आए जबकि 51 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 65,37,843 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 1,38,776 मरीजों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 3,933 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में महामारी को अब तक मात देने वालों की संख्या बढ़कर 63,57,012 हो गई है। अधिकारी के मुताबिक इस समय राज्य में 39,491 मरीज उपचाराधीन हैं। पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,01,444 हो गई जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 16,504 पर स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में पठानकोट में आठ, मोहाली में चार और गुरदासपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए। पंजाब में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 287 हो गई है।