YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

एनडीए के लिए 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं महिलाएं  

एनडीए के लिए 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं महिलाएं  

महिलाओं के लिए इस वर्ष आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा-II 2021 में आवेदन की विंडो खोल दी। अविवाहित महिलाएं 24 सितंबर से 8 अक्टूबर (शाम 6 बजे) तक यूपीएससी डॉट एनआईसी  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवारों को कोई फीस देने की जरूरत नहीं है। 
यूपीएससी ने कहा है कि महिलाओं के लिए वैकेंसी और आवश्यक शारीरिक मानक भारत सरकार (रक्षा मंत्रालय) की ओर से भेजे जाने के बाद जारी किए जाएंगे। 
यूपीएससी ने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों का आवंटन 'पहले आवेदन-पहले आवंटन' के आधार पर किया जाएगा। आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे जल्दी आवेदन करें ताकि वे अपनी पसंद का केंद्र ले सकें।
एनडीए-II की योग्यता, चयन प्रक्रिया की शर्तें
आयु सीमा 
जिनका जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद न हुआ हो। 
शैक्षणिक योग्यता 
थल सेना 
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होना चाहिए।
नौसेना व वायु सेना
योग्यता (नौसेना और वायु सेना के लिए) : फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय से बाहरवीं कक्षा की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता हो।   
ऐसे अभ्यर्थी जो अभी बारहवीं कक्षा में हैं, वे भी इन पदों के लिए आवेदन योग्य हैं।  ऐसे अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के समय पास होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। 
चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट से होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही एसएसबी के टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा।   
 

Related Posts