YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

उत्तर प्रदेश पावर कॉरेपोरेशन लिमिटेड में करें आवेदन  

उत्तर प्रदेश पावर कॉरेपोरेशन लिमिटेड में करें आवेदन  

अगर आप सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके पास अच्छा अवसर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरेपोरेशन लिमिटेड ने ग्रूप सी के 9 पदों पर भर्ती निकाली है। सभी पद अनारक्षित वर्गों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटयूपीपीसीएलडॉट ओआरजी पर जाकर 27 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। 
 शैक्षणिक योग्यता 
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है।  साथ ही उम्मीदवार की एक मिनट में 30 शब्द टाइपिंग करने की गति होनी चाहिये।  
 आयु सीमा
उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की राहत दी जा रही है।
वेतन और आवेदन फीस 
इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-06 के अनुसार 36,800 रुपये और अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अनारक्षित सामान्य /ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों को 1180 रुपये आवेदन फीस के रूप में देने होंगे। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 826 रुपये देने होंगे। 
चयन प्रक्रिया 
लिखित परीक्षा व हिन्दी टाइपिंग टेस्ट 
इन पदों पर चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) लिखित परीक्षा होगी, जिसके दो भाग होंगे। पहले भाग में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित समान्य ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे।वहीं दूसरे भाग में सामान्य ज्ञान, रिजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी के सवाल होंगे। इसके अलावा दूसरा चरण टाइपिंग का होगा। 
 

Related Posts