YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

साईंबाबा मंदिर के सिक्के लेने से बैंकों का इनकार

साईंबाबा मंदिर के सिक्के लेने से बैंकों का इनकार

शिरडी स्थित साईं बाबा के मंदिर के दानपात्र में जमा सिक्कों को लेने से बैंकों ने मना कर दिया। बैंक में सिक्के रखने की जगह न होने का हवाला देते हुए बैंकों ने तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए के सिक्के जमा करने से इनकार कर दिया है। श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ दीपक मुंगलीकर ने यह जानकारी दी है। मुंगलीकर ने इन बैंकों के अलावा आरबीआई से भी समस्या का समाधान सुझाने का आग्रह किया है। दीपक ने बताया कि उन्होंने रिजर्व बैंक सहित कई बैंकों को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान निकालने की अपील की है। उन्होंने कहा, बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में हफ्ते में दो बार मंदिर के दानपात्र की धनराशि की गिनती की जाती है। इस दौरान औसतन 2 करोड़ रुपये के नोट और 5 लाख रुपये के सिक्के गिने जाते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर के सिक्के और कैश देश के 8 राष्ट्रीयकृत बैंकों में रोटेशन बेसिस पर जमा किए जाते हैं। दीपक ने बताया, पिछले कुछ महीनों से बैंक हमें बता रहे हैं कि उनके यहां सिक्के रखने की जगह नहीं है। ऐसे में हमने इन बैंकों के अलावा रिजर्व बैंक को भी इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कहा है। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल, एसएसएसटी द्वारा एकत्रित डेढ़ करोड़ रुपये के सिक्के बैंकों में जमा होने के लिए तैयार हैं और बैंक की स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं। 

Related Posts