YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

प्रियंका ने पीएम मोदी से किया सवाल

प्रियंका ने पीएम मोदी से किया सवाल

नई दिल्ली । लखीमपुर में हिंसक झड़प में किसानों की मौत के बाद मौके पर जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कल तड़के यूपी पुलिस ने सीतापुर में हिरासत में ले लिया था। उन्‍हें अब भी सीतापुर में पीएसी बटालियन के गेस्‍ट हाउस में रखा गया है। इस बीच मंगलवार की सुबह कांग्रेस महासचिव ने पीएम मोदी के नाम एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्‍होंने मोबाइल पर लखीमपुर हिंसा से पहले किसानों को जीप से रौंदे जाने का एक कथित वीडियो दिखाते हुए पीएम से पूछा कि क्‍या आपने यह वीडियो देखा है? प्रियंका गांधी ने वीडियो की शुरुआत पीएम मोदी को अभिवादन से की। उन्‍होंने कहा-'मोदी जी नमस्‍कार, मैंने सुना है कि आजादी का अमृत महोत्‍सव मनाने आज आप लखनऊ आ रहे हैं। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि क्‍या आपने यह वीडियो देखा  इसके बाद प्रियंका गांधी मोबाइल पर लखीमपुर में किसानों को जीप से रौंदे जाने का कथित वीडियो दिखाती हैं। वीडियो दिखाने के बाद प्रियंका एक बार फिर कहती हैं-'ये वीडियो आपकी सरकार के एक मंत्री के बेटे को किसानों को अपनी गाड़ी के नीचे कुचलते हुए दिखाता है। इस वीडियो को देखिए और इस देश को बताइए कि इस मंत्री को अभी तक बर्खास्‍त क्‍यों नहीं किया गया है...और इस लड़के को अभी तक गिरफ्तार क्‍यों नहीं किया गया है। मेरे जैसे विपक्ष के नेताओं को तो आपने हिरासत में बिना किसी आर्डर, बिना एफआईआर के रखा है। मैं जानना चाहती हूं कि ये आदमी आजाद क्‍यों है। आज जब आप आजादी के अमृत उत्‍सव की महफिल में मंच पर बैठे रहेंगे...तो आप याद करिए कि आजादी हमें किसानों ने दिलवाई। आज भी इस देश की सुरक्षा सीमाओं पर किसानों के बेटे करते हैं। किसान महीनों से त्रस्‍त है। अपनी आवाज उठा रहा है और आप उसको नकार रहे हैं। मैं आपसे आग्रह करती हूं लखीमपुर आइए न जिन्‍होंने आजादी दिलवाई, जो अन्‍नदाता है इस देश का जो आत्‍मा है इस देश का, उसकी पीड़ा समझिए सुनिए हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी को सीतापुर के जिस पीएसी बटालियन के गेस्टहाउस में रखा गया वहां उनकी सफाईगिरी सामने आई। प्रियंका गेस्‍ट हाउस के कमरे में अपने हाथों से झाड़ू लगाती नज़र आईं। 42 सेकेंड का ये वीडियो कांग्रेस के ट्वि‍टर हैंडल से हैशटैग लखीमपुर, हैशटैग किसान और हैशटैग लखीमपुर खीरी के साथ ट्व‍ीट किया गया है। इसके साथ ही पार्टी की ओर से लिखा गया है-संघर्ष की तस्वीर सीतापुर के इसी गेस्टहाउस में श्रीमती प्रियंका गांधी को हिरासत में रखा गया है। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के इन ट्वीट के अलावा कांग्रेस आज प्रदेश व्‍यापी प्रदर्शन की तैयारी में है। कल भी कांग्रेसियों ने सीतापुर सहित प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन कर प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने का विरोध किया था।
 

Related Posts