
संजय लीला भंसाली हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर चुके हैं। उनकी 'गंगूबाई' बनकर रेडी हो रही है, जबकि आगे वो 'हीरामंडी' बनाने वाले हैं। उन्होंने कहा,' जब मैं 4 साल का बच्चा था, तब मेरे पिता जी मुझे एक शूटिंग दिखाने ले गए थे। वह अपने दोस्तों से मिलने चले गए और मुझसे बोले कि मैं वहीं एक जगह पर बैठूं। कहने लगे कि अपने दोस्तों से मिल कर बस अभी लौटते हैं। उनके जाने के बाद मैं स्टूडियो में बैठा-बैठा सोच रहा था कि मेरे लिए इस जगह से ज्यादा सुकून भरी कोई और जगह हो ही नहीं सकती, यह स्कूल, खेल के मैदान, किसी कजन के घर या दुनिया की किसी भी जगह से ज्यादा आरामदायक है।