
सांई दर्शन सेवा समिति की सांई दर्शन यात्रा २१ जून को रवाना होगी। २१ से २४ जून तक शिर्डी, शनि शिंगणापुर, नासिक, त्र्यंबकेश्वर, आशापुरा माता की यात्रा निम्न दरों पर आयोजित की गई है। यात्रियों के लिए भोजन और चाय नाश्ते की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। समिति प्रमुख पं. गोपाल शर्मा ने बताया कि यात्रा के लिए सांई भक्त १८ जून तक छत्रीबाग सांई मंदिर के सामने शाम ५ से ८ बजे तक संपर्वâ कर सकते हैं।