YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भाई को कर्ज देने की झूठी कहानी गढ़ी

 भाई को कर्ज देने की झूठी कहानी गढ़ी

अधारताल थाना अतंर्गत रविन्द्र नगर में एक मकान के सामने रहने वाले एक व्यक्ति ने महिला के भाई के निधन हो जाने का मकान में कब्जा करने की झूठी कहानी रची और मकान मालिकन को झूठे कर्जे की कहानी बताकर धमकी दी कि उसके भाई ने १० साल पहले १ लाख रुपये उधारी लिया था सूद समेत ३ लाख रुपये जमा करो नहीं तो मकान में कब्जा कर लेगा। चूंकि मकान मालिकन के भाई का निधन हो चुका है और उसे कोई जानकारी नहीं थी, और आरोपी ने मकान का ताला तोड़कर अपना ताला डाल दिया और जान से मारने की धमकी दी। 
अधारताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविन्द्र नगर में  फॉरेस्ट कालोनी पोलीपाथर निवासी ५२ वर्षीय ज्योत्सना गुप्ता की मां प्रेमलता दुबे के मकान है जिसमें उसकी माँ और उसका भाई गुरुइकराम दुबे रहते थे। भाई की २२ मई १७ को मृत्यु हो गई इसके बाद मकान में मां रह रही थी। इसी बीच उसकी मां के कमरे में राजू नाम का युवक रहता था जिसने हाल ही में १० जून को कमरा खाली कर दिया था इसके बाद ११ बजे दिन में प्रेमलता ने कमरे में ताला लगा दिया। ११ जून को घर के सामने रहने वाले हरपाल सिंह ने ताला तोड़कर अपना ताला लगा लिया और फोन देकर धमकी दी कि तुम्हारे भाई ने १० साल पहले १ लाख रुपये उधार लिये थे सूद समेत ३ लाख वापस करो नहीं तो मकान में हमारा कब्जा रहेगा। बहन ज्योत्सना ने उसे कहा कि इस तरह की सौदे की कोई भी जानकारी हमारे पास नहीं है और न कोई लिखा पढ़ी है।  इस पर हरपाल ने उसे जान से मारने की धमकी दी। हरपाल सिंह झूठी कहानी गढ़ कर उसका मकान हड़पना चाहता है। लिखित शिकायत पर पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा ३८४,४५७,४४८ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया है। 

Related Posts