YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

युवराज की मुश्किलें बढ़ीं, आपत्तिजनक टिप्पणी में पुलिस के समक्ष पेश होने के आदेश 

युवराज की मुश्किलें बढ़ीं, आपत्तिजनक टिप्पणी में पुलिस के समक्ष पेश होने के आदेश 

चंडीगढ़ । पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पुलिस के सामने पेश होने के आदेश दिये हैं। युवराज ने अप्रैल 2020 में अपने साथी क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान ही दो अन्य क्रिकेटरों युजवेंद्र सिंह और कुलदीप यादव को लेकर कुछ आपत्तिजनक शब्द कह दिए थे। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद युवराज पर अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। वहीं अब इस मामले पर अब युवराज को पुलिस के सामने पेश होने के आदेश दिये गये हैं। इस मामले पर सुनवाई के दौरान पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि युवराज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करें। वहीं अगर पुलिस गिरफ्तारी करती है तो जांच अधिकारी अपनी संतुष्टि पर जमानत दे सकते हैं। पुलिस के अनुसार युवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जांच में शामिल हुए थे और वीडियो में इस्तेमाल फोन भी उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है। वहीं दूसरी ओर इस मामले पर युवराज ने कहा था कि जिन शब्दो को लेकर आपत्ति जतायी जा रही है वह उन्होंने मजाक में कहे थे और उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

Related Posts