YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 सीरम इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर पूनावाला देश के शीर्ष पांच अमीरों की सूची में - भारतीय अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी 92.7 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर बरकरार

 सीरम इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर पूनावाला देश के शीर्ष पांच अमीरों की सूची में - भारतीय अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी 92.7 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर बरकरार


नई दिल्ली । कोरोना वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर साइरस पूनावाला देश के शीर्ष अमीरों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। एक बिजनस मैगजीन के मुताबिक 2021 में उनकी नेटवर्थ 7.5 अरब डॉलर बढ़कर 19 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड बना रही है। भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों की इसकी आपूर्ति की जा रही है। मैग्जीन की भारतीय अमीरों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी 92.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अंबानी लगातार पिछले 14 साल से इस लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी हैं। उनकी नेटवर्थ 74.8 अरब डॉलर है। भारत के अमीरों की लिस्ट में आईटी कंपनी एचसीएल के फाउंडर और चेयरमैन शिव नाडर 31 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 10.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। 
डीमार्ट चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के राधाकिशन दमानी 29.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं जबकि आर्सेलरमित्तल के लक्ष्मी मित्तल 18.8 अरब डॉलर छठे नंबर पर हैं। इस बीच ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल 18 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फिर से टॉप 10 में आ गई हैं। वह इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक (16.5 अरब डॉलर) आठवें, एसपी ग्रुप के पलौंजी मिस्त्री (16.4 अरब डॉलर) नौवें और कुमार मंगलम बिड़ला 15.8 अरब डॉलर दसवें नंबर पर हैं। कोरोना काल के दूसरे वर्ष में देश के अमीरों की कुल संपत्ति में 50 फीसदी इजाफा हुआ है। देश के टॉप 100 अमीरों की नेटवर्थ 775 अरब डॉलर है।
 

Related Posts