YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कोरोना पड़ा कमजोर, 24 घंटों में आए 21,257 नए मामले, 2,40,221 सक्रिय केस  -देश में अब तक 93,17,17,191 लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्‍सीन 

कोरोना पड़ा कमजोर, 24 घंटों में आए 21,257 नए मामले, 2,40,221 सक्रिय केस  -देश में अब तक 93,17,17,191 लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्‍सीन 

नई दिल्‍ली । महामारी कोरोना अब कमजोर पड़ने लगा है लिहाजा देश में संक्रमण के मामलों में राहत मिली है। पिछले कई दिनों से कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। हालांकि त्‍योहार के सीजन को देखते हुए ये कहना गलत होगा कि खतरा टल चुका है। विशेषज्ञों ने अभी भी तीसरी लहर की चेतावनी जारी की है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21257 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अभी भी 240221 सक्रिय केस हैं। मालूम हो कि पिछले 205 दिनों में आज कोरोना के सबसे कम केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 271 लोगों की मौत हुई है। पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 3 करोड़, 39 लाख, 15 हजार 569 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 40 हजार 221 सक्रिय केस हैं, जबकि 3 करोड़ 32 लाख 25 हजार 221 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 50 हजार 127 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 93,17,17,191 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 50,17,753 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।
केरल में गुरुवार को कोरोना के 12,288 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 47,63,722 हो गई। राज्य में इसके अलावा महामारी से 141 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 25,952 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,18,744 है। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 15,808 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 46,18,408 हो गई है।
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 2,681 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,70,472 हो गई जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,411 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 2,413 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,94,075 हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 33,397 हो गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.32 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44 मामले सामने आए हैं। किसी रोगी की मौत नहीं हुई और संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत रही। सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 से अक्टूबर में अब तक केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है। पिछले महीने संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 15 और लोग संक्रमण से उबरे हैं। नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 14,39,097 हो गई है। अब तक 14.13 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। मृतकों की संख्या 25,088 है।
 

Related Posts