YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

लेह में 3.8 की तीव्रता का आया भूकंप, कोई क्षति नहीं

लेह में 3.8 की तीव्रता का आया भूकंप, कोई क्षति नहीं

लेह । लेह में गुरुवार आधी रात को 12.31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 थी। फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। एनसीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र लेह के लद्दाख से 206 किलोमीटर उत्तर-पूर्व की तरफ था। उधर पड़ोसी देश म्यांमार में भी गुरुवार रात 11.58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई। ये झटके म्यांमार के मोनीवा इलाके में महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार, भूकंप शुक्रवार, 8 अक्टूबर, 2021 को स्थानीय समयानुसार सुबह 12:28 बजे 116 किलोमीटर की गहराई पर आया। यहां भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन झटके महसूस करते ही लोग घरों से बाहर आ गए। पिछले एक महीने के दौरान दूसरी बार लेह में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले पिछले महीने 13 सितंबर को यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र अलची से 89 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था। बता दें कि लेह में पिछले कुछ महीनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले 25 मार्च को भी लेह की धरती हिल गई थी। पिछले साल 27 सितंबर और फिर 6 अक्टूबर को भी कंपन महसूस किए गए थे। उस समय आए भूकंप की तीव्रता 3.7 और अक्टूबर में 5.1 थी।
 

Related Posts