YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 इमरान के मंत्री ने महंगाई से निपटने के लिए दी अचूक सलाह

 इमरान के मंत्री ने महंगाई से निपटने के लिए दी अचूक सलाह

नई दिल्ली । पाकिस्तान सहित दुनियाभर के तमाम देशों में इस समय महंगाई चरम पर है। इस पर लगाम लगाने के लिए कई सरकारें उपायों पर भी ध्यान दे रही हैं। लेकिन पाकिस्तान की राग दुनिया भर से अलग है और इसमें वहां के नेताओं का जबरदस्त योगदान है। हाल ही में इमरान सरकार में एक मंत्री ने ऐसा बयान दिया कि लोग उनपर भड़क गए। उन्होंने लोगों को महंगाई से निपटने की अजीबोगरीब सलाह दे डाली, इसके बाद वे लोगों के निशाने पर आ गए। दरअसल, पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के नेता और इमरान खान सरकार में 'पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान मामलों' के मंत्री अली अमीन गंडापुर ने महंगाई नियंत्रित करने के लिए लोगों को सलाह दी है। उन्होंने पाकिस्तान के लोगों को 'कम रोटी खाने और चाय में कम चीनी डालने' की सलाह दे डाली है। इतना ही नहीं इस दौरान अली अमीन गंडापुर ने लोगों को महंगाई से बचने के लिए कई अन्य सलाह भी दी है। पीओके में एक सभा को संबोधित करते हुए अली अमीन ने कहा कि अगर मैं चाय में चीनी के सौ दाने डालता हूं और नौ दाने कम डाल दूं, तो क्या वह कम मीठी हो जाएगी। क्या हम अपने देश के लिए, अपनी आत्मनिर्भरता के लिए इतनी सी कुर्बानी भी नहीं दे सकते। अगर मैं रोटी के सौ निवाले खाता हूं तो उसमे नौ निवाले कम नहीं कर सकता हूं। इसलिए इसका उपयोग कम किया जाना चाहिए। अली अमीन गंडापुर के इस बयान के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जैसे ही उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग भड़क गए। पाकिस्तान के ही लोगों को उनका यह बयान पसंद नहीं आया। लोगों ने उलटे उन्हीं को ही सलाह दे डाली कि जनता के लिए अगर कुछ बोला जाए तो सोच समझकर बोला जाए तो ज्यादा ठीक रहेगा। अली अमीन गंडापुर आए दिन विवादित बयान देते रहते हैं। वे अकसर भारत विरोधी बयान भी देते रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद वे अब फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं।
 

Related Posts